स्पा शब्द का चलन रोमन काल के समय से शुरू हुआ जो की बेल्जियम के एक शहर के नाम पर पड़ा था स्पा ट्रीटमेंट का मुख्य आकर्षण एक मिनरल युक्त पानी होता था, जो कि हमारी स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता था इस पानी से हमारी स्किन के डेट सेल्स बाहर हो जाते थे जिससे हमारी स्किन फ्रेश रिलैक्स हो जाती है।
बदलते वक्त के साथ अब स्पा पार्लर्स में भी नए-नए स्पा ट्रीटमेंट और मसाज फैसिलिटीज शुरू हो गई है जिसमें हेड मसाज, बॉडी मसाज, पेडीक्योर, मनिक्योर, लिप्स केयर, फुट मसाज, हेल्थी हेयर स्पा आदि है।
लिप स्पा -
जिस तरह स्पा लेने से हमारी बॉडी रिलैक्स होती है और त्वचा का निखार और स्किन में ग्लो आता है इसी तरह हमें अपने लिप्स की देखभाल भी करना चाहिए हैं हमारे होंठ/लिप्स जो हमारे शरीर का सबसे सेंसिटिव हिस्सों में से एक है उसे हम लापरवाही की वजह से भूल जाते हैं मगर लिप्स या फिर होठों को भी स्पा ट्रीटमेंट देकर उसकी देखभाल कर सकते हैं और पहले की तरह नरम मुलायम बना सकते हैं अगर की बात की जाए आजकल के माहौल की जहा इतना ज्यादा प्रदुषण है कि लड़का हो या लड़की अब हर कोई पार्लर जा कर अपनी स्किन और बॉडी को रिलैक्स करते है।
हमारे होंठ हमारी पहचान होती हैं हम इसके लिए इतना तो कर ही सकते है। स्पा ट्रीटमेंट या स्पा पार्लर सुनकर ही लगता है जैसे स्पा में जाना काफी अच्छा होगा और साथ साथ मंहगा भी मगर आज हम आप को बताने वाले है की आप घर में भी अपने लिप्स को स्पा जैसा ट्रीटमेंट कैसे दे सकते है।
लिप केयर स्पा घर पर -
- सबसे पहले हमें हल्का गर्म पानी ले कर अपने होंठो को अच्छी तरह हल्के हल्के वाश करना है फिर मॉइश्चराइजर और कच्चे दूध को आपस में मिला कर अच्छी तरह फेंट लें और लिप्स में लगा कर हल्के से मसाज करे जिस से सूखे और ड्राई लिप्स सॉफ्ट हो जाय।
- अब आगे हमें हल्के हल्के अपने लिप्स पर स्क्रब करना है स्क्रब हमारे लिप्स में जमे हुए डेड सेल्स को हटा देगा उसके बाद लिप्स को ठंडे और ताजे पानी से वाश कर ले।
- अब हमे अपने लिप्स में एक अच्छा जेंटल ऑइल (कैस्टर ऑयल या ऑलिव ऑइल) ले कर लिप्स में फैला कर कर मसाज करे और एक टिशू ले कर कुछ लिप्स में कुछ देर के लिए रखे लगभग 5-10 मिनट बाद टिशू हटा दें।
- आपके होंठ अच्छी तरह से मॉइश्चर सोख चुके है और हमें एक अच्छा लिप बाम ले कर अपने लिप्स में अप्लाई करना है
- होंठ/लिप्स अच्छी तरह मॉइश्चराइज हो गए है मगर लिप्स में से पूरी तरह ऑइल को साफ ना करे।
नोट - हमें महीने में एक बार अपने लिप्स को होम स्पा ट्रीटमेंट देना चाहिए इससे हमारे लिप्स डिहाइड्रेट नहीं होते और लिप्स में ग्लोइंग और खुशनुमा बने रहते है।