टी ट्री ऑइल सुन कर लगता है जैसे चाय के पेड़ से बनने वाले किसी तेल कि बात हो रही हो मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है टी ट्री ऑइल स्किन एवं कुछ दूसरी प्रोब्लेम्स के लिए प्रयोग में आने वाला एक ऑइल है। बदलते समय के साथ यह और भी फेमस हो गया है अब टी ट्री ऑइल को स्किन इंफेक्शन, डैंड्रफ, मेकअप, और कुछ घरेलू नुस्खों की तरह उपयोग में लिया जाता है।
इसकी उपयोगिता या यूं कहे की टी ट्री ऑइल की लोकप्रियता इस तरह की है की मार्किट में इसकी 15ml की शिशी की कीमत एक सौ पचास रुपए से लेकर कर दो सौ पचास रुपए तक की है। जो कि आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाया जा सकता है।
टी ट्री ऑइल क्या है (What is tea tree oil) -
भारत में नीम तेल, भृंग राज, अरंडी तेल जैसे आयुर्वेदिक उत्पादों को काफी पसंद किया जाता है जिनके उपयोग का लगभग कोई साइड इफेक्ट नहीं उल्टा ये सभी किसी ना किसी तरह से हमें फायदा ही पहुंचते है बीते कुछ वर्षों में टी ट्री ऑइल भी अपनी ऐसी ही जगह बना चुका है टी ट्री ऑइल स्किन के लिए वरदान की तरह माना जाता है इसका उपयोग कई तरह से मेकअप प्रोडक्ट्स, शैंपू आदि में होता है। मूल रूप से टी ट्री ऑइल "मेललेउका ऑल्टर्नीफोलिया" (Melaleuca Alternifolia) नाम के आस्ट्रेलियाई पेड़ो से मिलता है जिसे प्रोसेस कर पूरी तरह नेचुरल टी ट्री ऑइल बनाया जाता है।
टी ट्री ऑइल कैसे बनाया जाता है (How to Made tea tree oil) -
टी ट्री ऑइल का पेड़ यानी मेललेउका ऑल्टर्नीफोलिया (Melaleuca Alternifolia)
के पेड़ अस्ट्रलिया के किनारी भागो में मिलते है। इन पेड़ों की पत्तियों से टी ट्री ऑइल बनाया जाता है। मेललेउका ऑल्टर्नीफोलिया के पत्तो को भाप दे कर इससे टी ट्री ऑइल बनाया जाता है।
टी ट्री क्रीम के फायदे (Tea tree oil benifits) -
- टी ट्री क्रीम भी टी ट्री ऑइल की तरह ही फायदेमंद है टी ट्री क्रीम, नेचुरल टी ट्री ऑइल से बनाई जाती है जो एंटी वैक्टिरियल गुणों से भरपूर होती है।
- टी ट्री क्रीम स्किन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है जो फेस से झुर्रियां और मुहांसे के निशान मिटाने में मदद करती है।
- टी ट्री क्रीम अपने एंटी बैक्टिरियल गुणों से स्किन को पिंपल और अन्य स्किन प्रॉब्लम से बचा कर रखती है।
- टी ट्री क्रीम शेव से होने वाली जलन और कट लगने पर भी लाभदायक होता है।
- फेस या बॉडी में होने वाली वाले फंगल इंफेक्शन को टी ट्री क्रीम कम करती है।
- टी ट्री क्रीम में थोड़ा गुलाब जल मिला कर लगाना अच्छा होता है।
यह भी पढ़े 👉
• पिंपल क्यों होते है जाने अपनी स्किन टाइप और पिंपल्स के बारे में
टी ट्री ऑइल के उपयोग (Use of tra tree oil) -
मुहांसे में टी ट्री ऑइल (tea tree oil for acne) -
मुहांसे एक छोटी मगर दर्द भारी प्रॉब्लम है जो दर्द देने के साथ साथ हमारे फेस का लुक भी खराब कर देता है टी ट्री ऑइल को मुहांसे वाली जगह में किसी रूई की सहायता से लगने पर इसके एंटी बैक्टिरियल गुण मुंहासों को जल्दी ही सिकोड़ कर खत्म कर देते है।
चोट और घाव में टी ट्री ऑयल (tea tree oil for injury) -
टी ट्री ऑइल में एंटी बैक्टीरियल गुण होने की वजह से चोट और घाव ठीक करने में मदद करती है दिन में दो बार चोट वाली जगह में टी ट्री ऑइल लगाना चाहिए।
पसीने की बदबू से परेशानी में टी ट्री ऑयल ( tea tree oil use odor of sweat) -
ऐसे लोग जिन्हें अधिक पसीना आता है उनकी बॉडी में अधिक मात्रा में बैक्टीरिया भी पनपते है और ये दुर्गंध का कारण बनते है इसके लिए हम टी ट्री ऑइल के एंटी बैक्टिरियल गुण का फायदा उठा सकते है नहाने के पानी में इसकी कुछ बूंदे डाल कर नहाने से ये मुसीबत दूर हो सकती है।
डैंड्रफ और दाद खुजली में -
टी ट्री में एंटी फंगल गुण होने के कारण ये बालों का डेंड्रफ और फंगस खत्म करने में मदद करता है।
स्किन फंगस या इंफेक्शन ( tea tree oil in infections) -
स्किन में होने वाला फंगस इंफेक्शन, खुजली या फिर स्किन में होने वाली लाल फुंसियां जो काफी इरिटेट करती है इसका सही इलाज ना होने पर ये फैलने लगती है इस तरह के इंफेक्शन को रोकने के लिए टी ट्री ऑइल हमारी मदद कर सकता है इसमें एंटीमायकोटिक गुण भी पाया जाता है जो फंगल इंफेक्शन को रोकता है।
चिटी और किट पतंगों के दूर भगाए (tea tree oil for small insect) -
अक्सर घर में चिटियों और कीड़ों से लोग परेशान रहते है टी ट्री ऑइल की कुछ बूंदे पानी में डाल कर पोंछा लगने से घर में आने वाले कीड़े मकोड़े दूर रहते है।
बालों को लम्बा और घना बनाए (tea tree oil for or hairs) -
लंबे और घने बाल हर किसी को पसंद होते है महिलाओं से ज्यादा अब पुरुषों में बाल झडने की समस्या दिखने लगी है टी ट्री ऑइल के साथ ऑलिव ऑइल, या बादाम तेल मिला कर बालों मै लगाने या बालों में मालिश करने से बाल लंबे और घने हो जाते है।
टी ट्री टोनर (tea tree toner) -
टी ट्री टोनर फेस की रेडनेस को कम करता है। स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को रोकता है और स्किन पोर्स को कवर करता है।
टी ट्री ऑइल के नुकसान (disadvantages of tea tree oil) -
- हर वो एक चीज जो हमारे लिए अच्छी है उसका सीमा से ज्यादा या गलत तरीके से उपयोग करने पर कुछ नुकसान भी सामने आते है।
- टी ट्री ऑइल हमारी स्किन के लिए अच्छा है या नहीं सीधा स्किन में प्रयोग से पहले हमें ये जान लेना चाहिए की टी ट्री ऑइल हमारी स्किन के साथ कैसा व्यवहार करता है इसके उपयोग से स्किन में जलन या रेडनेस तो नहीं हो रही।
- स्किन पर टी ट्री ऑइल का रिएक्शन जानने के लिए हम एक पैच की मदद भी ले सकते है।
- अगर आप टी ट्री ऑइल को मुहांसे को उपचार में प्रयोग कर रहे है तो आपको इस से स्किन में जलन या सुझान भी होंसक्ती है।
- टी ट्री ऑइल फेस में किसी क्रीम या मॉश्चराइजर के साथ मिला कर लगाना चाहिए।
- फेस में टी ट्री ऑइल लगते समय अपनी आंखो का खास ख्याल रखे आंखो में जाने पर आंखो में जलन और रेडनेस हो सकती है।
- टी ट्री ऑइल के इंटरनल यूज से बचना चाहिए वरना संसो की बदबू की परेशानी हो सकती है।
यह भी पढ़े 👉
Tags:
Beauty & Wellness