मानव जाति का सबसे अच्छा पालतू और पसंदिदा जानवर कुत्ता इन्हीं कुत्तों के कई अलग अलग किस्से हमने कई बार सुना होगा। Onlinehitam के इस artical में आज कुत्तों पर निबंध प्रस्तुत किया जा रहा है जो की विभिन्न प्रतियगिताओं और क्लास 4,5,6,7,8,9 तक के लिए बहुत उपयोगी होगा।
प्रस्तावना -
मानव इतिहास की शुरुआत में जब मानव खुद को संभाल कर एक जगह रहना और खेती करना शुरू कर चुका था उस वक्त उसके द्वारा पालतू बनाया गया सर्वप्रथम जानवर एक कुत्ता ही था। माना जाता है, कुत्ता मनुष्य जाति द्वारा पालतू बनाया गया पहला जानवर था जो हमेशा उसके साथ रहता और उसके घर व खेतों की दूसरे जानवर से रक्षा भी करता।
हम सभी यह तो मानते हैं कि दूसरे जानवरों की तुलना में कुत्ते काफी समझदार और ईमानदार होते हैं कई बार यह भी देखा गया है कि अपने मालिक की रक्षा में कुत्ते अपनी जान की परवाह किए बिना अपने मालिक की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं।
पूरे विश्व भर में इनकी कई तरह की प्रजातियां देखने मिलती हैं जो कई रंग, आकार और बनावट के साथ मिलते हैं। इनमें से कुछ प्रजातियां ऐसी हैं जिन्होंने अपना लोहा मनवा रखा है आज उन जातियों के कुत्ते देश-विदेश के विभिन्न सरकारी विभागों एवं आर्मी जैसे संगठनों के लिए काम कर रहे हैं जहां उन्हें उनकी खास विशेषता के लिए स्थान दिया गया है।
कुत्तों का आकार व जीवन काल -
आम तौर पर कुत्तों का जीवन 10-15 साल के बीच ही होता है यह स्तनपाई श्रेणी में आते है इनकी चार टांगे तेज नाखून वाले पंजे, बेहद ही तेज नाक और कान होते है। कुत्तों की देखने की शक्ति भी अच्छी होती है। एवं इनके पास बेहद मजबूत जबड़ों के साथ लंबे और नोकीले दांत होते है जिसके द्वारा कुत्ते अपने विरोधी को काट कर अपनी सुरक्षा निश्चित करते है जरूरत होने पर अपने मालिक की रक्षा करते है और आवश्यकता पड़ने पर अपना शिकार भी करते है।
कुत्तों का खान पान -
कुत्तों की प्रजाति सर्वाहारी प्रजातियों में से एक है यह जानवर कच्चे पके मांस से ले कर सब्जियां भी कहा सकते है।
कुत्ते अपनी प्रजाति के अनुरूप अपनी कद काठी में आते है लेकिन उनका खान पान से उनकी सेहत का निर्धारण होता है मांस खाने वाले के हिसाब से शाक सब्जियां खाने वाले कुत्तों के सेहत व शारीरिक क्षमता में फर्क होता है।
इसलिए कुतो को दोनों तरह का खाना देना सही होता है जिस से उनका शारीरिक विकास भी सही ढंग से हो।
कुत्तों की विभिन्न प्रजातियां -
कुत्ता और भेड़िया दोनों ही मिलती जुलती प्रजाति के है इन दोनों के (DNA) डी.एन.ए में लगभग एक प्रतिशत का फर्क मिलता है। कुत्ते भेड़िए की अपेक्षा थोड़े छोटे और ये भेड़ियों के मुकाबले ज्यादा मिलन सार होते है।
जैसा कि हमने पहले भी बात की थी कुत्तों की कई तरह की प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें से कुछ ऐसी भी प्रजातियां हैं जो आज मानव जाती के लिए काफी मददगार साबित हो रही हैं। इनमे
लेब्राडोर, जर्मन शेफर्ड, बुल डॉग, मालटीज, बिगलस, गोल्डन रिट्रीवर, जैक रसेल, पुडल, पामेलियन जैसे कुछ लोक प्रिय कुत्तों कि नस्ल है जो आपको कई बार अपने आस पास देखने को मिली होगी।
मानव को कुतों की आवश्यकता -
आदिम काल से मानव कुत्तों को पाल रहा है उनका पालन पोषण कर करता आ रहा है और बदले में कुत्ते हमारी या हमारे घरों की सुरक्षा का जिम्मा लेते है।
अब ये जानवर अपनी खूबियों के कारण देश की सेवा में भी कार्यरथ है इन्हे उचित ट्रेनिंग दे कर कई ऐसे काम के लिए रखा जाता है जो मानव के लिए असंभव है। ट्रेनिंग के बाद ये बारूद, नशीले पदार्थ भी खोजने में माहिर हो जाते है।
उपसंहार -
कुत्तों ने अपनी ईमानदारी के सामने तो इंसानों को भी पीछे छोड़ दिया है इनके मिलनसार स्वभाव की वजह से यह दूसरे जानवरों की अपेक्षा इंसानों से जल्दी घुल मिल जाते है।
मानव प्रजाति के साथ उनका रिश्ता अब सदियों पुराना हो चला है यह अपने मालिक की भावनाओं को भी समझने लगते हैं।
और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अपने शरीर के पिछले पूछ वाले हिस्से का इस्तेमाल करते हैं।
आमतौर पर इन्हें लोग अपने घरों की सुरक्षा के लिए पालना पसंद करते हैं।
• पालतू जानवर कुत्ते पर निबंध 200 शब्दों में ( Essay On Pet Dog In 200 Words) -
प्रस्तावना -
कुत्ता एक चार पैर, दो आंख, एक नाक,और एक पूंछ वाला जानवर है इनकी नस्ल में कई अलग अलग प्रकार के कुत्ते देखने को मिल जाते है जिनका लंबाई, आकार, कलर सब कुछ एक दूसरे से भिन्न होता है।
कुत्ता एक ऐसा जानवर है जो मुंह से तो नहीं बोल सकता लेकिन यह अपने मालिक की सेवा पूरी ईमानदारी से करता है अपनी भावनाएं भी अपनी आंखो और पूंछ के हावभाव से दर्शाता है। लोग आम तौर पर कुतो को पालना बहुत पसंद करते है इनका मिलनसार स्वभाव सभी को खुशी देता है बच्चे भी इनके साथ खेलना कर खुश होते है
लोग कुत्ते को अपने और अपनी घर, दुकान, या गोदाम की सुरक्षा के लिए पालते है। कुत्तों में सुनने के शक्ति बहुत ही अधिक होती है वे लोग छोटी से छोटी आवाज़ सुन कर चौकन्ने हो जाते है। कुत्तों की नाक भी दूसरे जानवरों की तुलना में तेज होती है एक बार किसी चीज या इंसान की खुशबू पहचान लेने के बाद कुत्ते उसे लंबे समय तक याद रख सकते है। इसके अलवा यह तेज दौड़ भी सकते है एवं जरूरत पड़ने पर अपने तेज और बड़े दांतो से किसी को काट कर घायल भी कर सकते है।
कुत्ते के निबंध में 10 लाइन -
- कुत्ते दुनिया के कुछ समझदार जानवरों में से एक हैं यह मानव जाति के साथ बहुत ही घुल मिल रहना पसंद करते हैं।
- कुत्ते के बच्चे को पिल्ला और इनके रहने के स्थान को केनाल कहा जाता है।
- यह जानवर स्तनपाई श्रेणी में गिना जाता है इनकी नस्ल के हिसाब से इनकी कद काठी व रंग अलग-अलग होते है।
- वैसे तो यह जानवर बिना वजह किसी पर हमला नहीं करते लेकिन इनके काट लेने पर रेबीज नामक रोग या वायरस फैलने का खतरा होता है इसीलिए इन्हें सुरक्षा की दृष्टि से यह इंजेक्शन लगवाए जाते हैं।
- लोग इन्हें इनके सरल स्वभाव के कारण पसंद करते हैं और अपने घर की एवं अपनी सुरक्षा के लिए इन्हें पालते है।
- कुत्तों को इनकी नस्ल के हिसाब से अलग-अलग कार्यों के लिए विभाजित किया गया है जिनमे रंग आदि का भेद भाव देखने मिलता है।
- ठंडे इलाकों में कुत्तों से स्लेड खिंचवाई जाती है।
- कई जगहों पर कुत्तों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं रेस आयोजित की जाती है जहां अलग-अलग कुत्ते अपनी समझदारी का प्रदर्शन करते हैं।
- इन पर या फिर इन्हें लेकर कई तरह की फिल्में भी बनाई जा चुकी है।
- एक धारणा के अनुसार लोग यह सोचते हैं कि कुत्ते सिर्फ ब्लैक एंड वाइट कलर में ही देख सकते हैं लेकिन यह बात बिल्कुल गलत है कुत्ते केवल लाल और हरा रंग देखने में सक्षम नहीं होते बाकी सारे रंगों को भलीभांति पहचान सकते हैं।
- कुत्ता किसी भी खुशबू को सूंघने के बाद सालों तक याद रख सकता है एवं सालों बाद भी उन्हें पहचान सकता है एक कुत्ता सालों बाद भी अपने मालिक से मिलकर उसे केवल उसकी खुशबू के कारण पहचान सकता है।
यह भी पढ़े 👉
Tags:
Essay