(Bitcoin) बिटकॉइन आधुनिक समय की आधुनिक मुद्रा है जो की पूरी तरह वर्चुअल है इसे हम छूकर महसूस नहीं कर सकते इसका ट्रांजैक्शन सिर्फ डिजिटल माध्यम से किया जा सकता है।
बिटकॉइन |
आजकल के कंप्यूटर वाले दौर में इसका उपयोग बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। लोग या कंपनी अपनी सेवा के बदले भी बिटकॉइन स्वीकार कर रही हैं और बिटकॉइन के साथ खरीदारी भी की जाने लगी है।
Microsoft और Tesla जैसी विश्व की कुछ दिग्गज कंपनियां भी बिटकॉइन के साथ लेनदेन की शुरुआत कर चुकी हैं।
बिट कॉइन क्या है? (Bitcoin kya hai) -
Bitcoin के बारे में आपने सुना ही होगा बिटकॉइन Crypto Currency का एक रूप है।लैटिन भाषा का शब्द Crypto जिसका मतलब होता है छुपा हुआ और करेंसी का मतलब है मुद्रा, कुल मिलाकर इसका अर्थ होता है छुपी हुई मुद्रा वर्तमान समय में इस शब्द का प्रयोग बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी के लिए किया जा रहा है।
बिटकॉइन पूरी तरह से एक पहली (विकेंद्रीकृत) डिसेंट्रलाइज्ड मुद्रा है जो किसी भी सेंट्रलाइज्ड बैंक द्वारा संचालित नहीं की जा रही है। इसका संचालन पूरी तरह से डिजिटल है जोकि Crypto Graphy Technique एवं हाई स्पीड कंप्यूटर नेटवर्क्स की सहायता द्वारा किया जाता है। क्रिप्टोग्राफी शब्द का अर्थ कोडिंग लैंग्वेज को क्रैक या सुलझाने की कला से है। जो कि बाइनरी (Binary) या 0 और 1 के form में होती है। इस पर विश्व के किसी भी देश या बैंक का कोई भी हस्तक्षेप नहीं है।
बिटकॉइन के संपूर्ण लेन देन व रख रखाव का (data) डाटा Block Chain Technique (ब्लाक चैन टेक्नीक) तकनीक द्वारा रखा जाता है। इसका मतलब है कि (Bitcoin) बिटकॉइन के valid यूजर द्वारा किए गए किसी भी प्रकार के लेनदेन को ब्लॉकचेन पर सीक्वेंसली रिकॉर्ड किया जाता है।
जैसा कि अब हम सभी जान चुके हैं कि बिटकॉइन एक वर्चुअल करंसी है और इससे हम केवल अपने वर्चुअल वॉलेट में रख सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं। यह एक सेक्योर वर्चुअल वॉलेट होता है।
बिटकॉइन का आविष्कार किसने किया -
बिटकॉइन सन 2008 में (Satoshi Nakamoto) सातोशी नाका मोटो द्वारा बनाया गया था। लेकिन इसे ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के माध्यम से सन 2009 में लांच किया गया था।बिटकॉइन का मालिक कौन है। -
Bitcoin का यूज कोई भी कर सकता है इसका कोई एक व्यक्ति मालिक नहीं है।
Bitcoin कहा से आते है, कैसे बनता है बिटकॉइन[Producing of Bitcoins]-
Bitcoin बनाने के लिए माइनिंग मेथड (mining method) का उपयोग किया जाता है। इस माइनिंग मेथड का उपयोग करने वालों को माइनर्स कहते हैं।यह माइनिंग मेथड एक बहुत ही जटिल प्रोसेस होती है। जहा माइनर्स (mining mathematical problem) माइनिंग मैथमेटिकल प्रॉब्लम और (cryptographic problems) क्रिप्टो ग्राफिक प्रॉब्लम्स सुलझाते है। प्रॉब्लम्स सुलझाने के बाद माइनर्स को बिटकॉइन ब्लॉक (Block) के रूप में प्राप्त होते हैं। सीमित संख्या में (produce) प्रोडयूस होने के कारण इसकी मांग वृद्धि देखी जा रही है।
बिटकॉइन का उपयोग कैसे करें [how to use Bitcoin] -
Bitcoin का उपयोग हम केवल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के रूप में कर सकते हैं बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है। जो की हमारे वॉलेट में रजिस्टर रहती है। यह P2P (Peer to Peer Network) नेटवर्क पर काम करती है। अगर हम किए गए बिटकॉइन ट्रांजैक्शन के बारे में पता करना चाहे तो इसका रिकॉर्ड पब्लिक लेजर में दिखाई देता है।
आजकल बिटकॉइन को ट्रांजैक्शन के लिए सबसे तेज और अच्छा माना जाने लगा है इसका एक फायदा यह भी है कि इसमें किसी थर्ड पार्टी का इंटरफेयर ना होने की वजह से यह एक अच्छा प्लेटफार्म साबित हो रहा है।
बिटकॉइन इंडिया में लीगल है या नहीं [is bitcoin legal in India?] -
जी हां बिटकॉइन इंडिया में पूरी तरह से लीगल है हालाकि इस पर भारत सरकार द्वारा यह साफ कर दिया गया है कि criptocurrency या बिटकॉइन किसी भी तरह से वैध मुद्रा नहीं है। सरकार द्वारा अब तक इस पर कोई कानून नहीं बनाया गया लेकिन सरकार अब भी इस बारे में विचाराधीन है। और जल्द ही इस बारे में बिल (Bill) भी लाया जा सकता है।Bitcoin price (Bitcoin का Rate) -
अभी एक बिटकॉइन की भारतीय रुपए में कीमत 41 लाख 30 हजार से भी अधिक है। हला की बाज़ार की स्तिथि का असर बिटकॉइन के मूल्य पर भी पड़ता है।इसके अलावा अब आपके पास सातोशी बिटकॉइन की खरीददारी करने का ऑप्शन भी है। आपको बता दे की 1 बिटकॉइन में 10 करोड़ सातोशी (Satoshi) होते है।
1 bitcoin = 10,00,00,000 Satoshi
How to purchase Bitcoin in india (Bitcoin में Trade कैसे करते हैं?) -
हम में से कोई भी बिटकॉइन की खरीद दारी कर सकते है वो भी भारतीय रुपए के हिसाब से।बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी इसकी खरीद दारी के लिए हम Wazirx, Unocoin, Zebpay जैसी websites का सहारा ले सकते है।
Wazirx की साइट में जा कर अपना अकाउंट बना कर आप अपनी खरीददारी शुरू कर सकते है।
बिटकॉइन एक्सचेंज और ट्रेडिंग( Bitcoin Exchange Or Trading ) -
2011 से बिटकॉइन ट्रेडिंग की शुरुआत हुई इसके लिए पहले आपको एक अकाउंट बनाने की जरूरत होगी अकाउंट वेरिफाई करने के बाद आप cart ऑप्शन में जा कर इसकी प्राइस हिस्ट्री देख सकते है और करंट प्राइस भी पता कर सकते है।
बिटकॉइन इन्वेस्टमेंट कितना सफे है? -
बिटकॉइन सबसे ज्यादा प्रचलित डिजिटल करंसी जरूर है जो कभी कभी कई गुना मुनाफा दे देती है लेकिन इसके कुछ अपने रिस्क (Risk) भी है अगर आप अपना अकाउंट पासवर्ड भूल जाते है तो यह बात आपके ले एक मुसीबत से कम नहीं होगी। इस पर किसी का कंट्रोल ना होने के कारण भी इसकी कीमत में अचानक बड़े बदलाव (कमी या उछाल) देखने को मिल जाते है।बिटकॉइन के फायदे और नुकसान (profit and loss of Bitcoins) -
Bitcoin के फायदे -
- बिटकॉइन का डिजिटल करंसी होने की वजह से इसे हम दुनिया में कहीं भी किसी भी दूसरे रजिस्टर्ड यूजर के साथ लेन देन में उपयोग कर सकते है।
- बिटकॉइन करंसी पूरी तरह से स्वतंत्र करेंसी होने की वजह से इसमें किसी को प्रोसेसिंग फीस देने की जरूरत नहीं होती।
- बैंक खातों की तरह इसका खाता कभी ब्लॉक नहीं किया जा सकता।
- किसी भी तरह की सुविधा या सर्विस के बदले भी बिटकॉइन पेमेंट लिया या दिया जा सकता है ऐसा करने से हम अलग अलग देशों की करंसी की झंझट से मुक्त रहते है।
Bitcoin के नुकसान-
- यह पूरी तरह से डिजिटल होती है इस तरह से आपका खाता हैक किए जाने का डर हमेशा बना रहता है।
- अगर आप अपना अकाउंट या passwordभूल जाते है तो आपके द्वारा खरीदी या कमाई गई सारी बिटकॉइन आपके खाते में भी फसी रह जाएगी।