बरगी डैम जबलपुर के मुख्य पर्यटन स्थल में से एक बन चुका है वक्त चाहे कोई भी हो हर बार बरगी डैम सबकी पहली पसंद में से एक बन कर सामने आया है।
बरगी डैम |
बरगी डैम -
बरगी डैम नर्मदा नदी पर बनने वाले 30 डेमो में से सबसे पहले बन कर तैयार होने वाले डैम में से एक है इसका महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि इसका सिंचाई क्षेत्र जबलपुर के अलावा इसके आसपास के क्षेत्र में भी है।यहां स्थित जलाशय भी पर्यटन की नजर से बहुत ही अच्छी जगह है।
जबलपुर में यहां सबसे अधिक भीड़ नए साल यानी कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन, 25 दिसंबर यानी कि बड़े दिन की छुट्टियों में होती है। यह एक बहुत ही अच्छा पिकनिक स्पॉट भी है जहां आप जाकर इत्मीनान से पिकनिक का मजा ले सकते हैं इसके अलावा बरगी डैम में सबसे अधिक भीड़ बरसात के दिनों में तब होती है जब बरगी डैम के 21 में से सिर्फ कुछ 10-15 गेट ही खोले जाते हैं। दूर-दूर से लोग यहां बरगी डैम के खुले गेट और उस से निकलते पानी का अनोखा व्यू देखने आते है।
ऐसे समय पर यहां मेले के जैसा माहौल लगने लगता है। बरगी डैम के आसपास रहने वाले गांव के लोग भी वहां छोटी दुकानें लगाकर उबली हुई बेर, भुट्टे, पॉपकॉर्न आदि बेचना शुरू कर देते है जिससे उनकी भी थोड़ी आमदनी हो जाती है।
इसके अलावा बरगी डैम में एक बहुत ही बड़ा जलाशय स्थित है जहां आप को हर तरफ दूर-दूर तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आएगा। आप यहां बोट राइड, फिशिंग, वाटर स्कूटर जैसे चिजो को एंज्वॉय भी कर सकते है। इसके अलावा इस जलाशय के माध्यम से मत्स्य उद्योग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
मध्य प्रदेश सरकार भी बरगी डैम को पर्यटन की नजर से डेवलप करने की पूरी कोशिश कर रही है इसी संबंध में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा यहां एक रिसोर्ट का निर्माण किया गया है जिस का सामने का हिस्सा डैम की ओर खुलता है और यहां से डैम के खास नज़ारे भी देखने मिलते है।
बरगी डैम कैसे जाए, जबलपुर से बरगी बांध की दूरी -
बरगी डैम शहर से कुछ दूरी पर स्थित है जहां जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की हर तरह की सुविधाएं की गई है। अगर आप जबलपुर के रहने वाले हैं तो आप जानते ही होंगे बरगी गांव के नाम पर ही हम रानी अवंती बाई डैम को बरगी बांध के नाम से जानते हैं। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन से बरगी गांव की दूरी लगभग 38 km है।और यदि आप जबलपुर से बाहर किसी शहर से बरगी डैम घूमने के लिए आते हैं तो सबसे पहले आपको जबलपुर शहर आना होगा, यहां आने की ट्रांसपोर्टेशन सुविधा के रूप में आप अपनी मर्जी अनुसार बस ट्रेन या फिर हवाई सुविधा का चुनाव भी कर सकते हैं।
जबलपुर आने के बाद आप बरगी डैम के लिए कोई कैब या टैक्सी बुक कर सकते हैं या फिर मेट्रो बस से जाने की सोच रहे हैं। तो उसके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन जबलपुर स्टेशन के पास एंपायर टाकीज तिराहे से ही आपको बरगी डैम के लिए सीधा बस मिल सकती है।
यहां 1-2 बस ऐसी है जो रेलवे स्टेशन के पास से आपको सीधा बरगी ले कर जाएगी इस बीच आपको बस बदलने की जरूरत भी नहीं होगी।
इसके अलावा अगर आप अपने खुद के साधन से जाना चाहते हैं तो आपको (National Highway) नेशनल हाईवे 7 का रास्ता भी ले सकते है आप बाहर किसी अन्य शहर से भी बरगी तक का रास्ता आसानी से ले सकते है।
नेशनल हाईवे 7 से बरगी बांध 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर होगा।
अगर आप अपने वाहन से बरगी बांध आते है, तो आपको पहले से जबलपुर मंडला वाला रोड से आना होगा और गौर चौराहा से आपको आगे बढना होगा गौर चौराहा से बरगी बांध 25 किमी है।
जबलपुर सड़क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग -7 जबलपुर से गुजरता है जो वाराणसी को कन्याकुमारी से जोड़ता है। जबलपुर से जुड़े निकटवर्ती महत्वपूर्ण शहर नागपुर, भोपाल, रायपुर, खजुराहो आदि हैं। रोड द्वारा, आप सड़क पर भारत में किसी भी स्थान पर जा सकते हैं। इसके पास वाराणसी, इलाहाबाद, रायपुर, भोपाल, छतरपुर (खजुराहो के लिए), कान्हा नेशनल पार्क, चंदवाड़ा, सागर इत्यादि जैसे शहरों के साथ सीधी बस कनेक्टिविटी है।
बरगी डैम का इतिहास -
बरगी बांध का काम सन 1974 में शुरू हुआ जो जाकर 1990 में पूरा हुआ बरगी डैम 75 किलोमीटर लंबाई और 4.5 मीटर चौड़ाई के साथ 267.97 वर्ग किमी तक फैला हुआ है।जबकि इसकी ऊंचाई 69 मीटर और लंबाई 5.4 किलोमीटर है।
बरगी डैम में बरगी डाइवर्शन प्रोजेक्ट और रानी अवंतीबाई लोधी सागर प्रोजेक्ट जैसी दो महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाएं है। इस डैम में 21 गेटों का निर्माण किया गया है।
यह भी पढ़े 👉
🙏 फेमस टूरिस्ट प्लेस पाठ बाबा टेंपल जबलपुर
🙏 कचनार सिटी जबलपुर टूरिस्ट्ट प्लेस