हेलो दोस्तो आज कल की मंहगाई में हर कोई extra earning के लिए नए नए रास्ते ढूंढने में लगा रहता है। लेकिन Online Money Earning के चक्कर में कई बार अच्छी खासी मेहनत करने के बाद भी हमारे हाथ कुछ नहीं लगता ।
इस बीच कई एप्लिकेशन ऐसे भी मिलते है जो काम तो करवा लेते है लेकिन payment का कोई option नहीं होता।
लेकिन आज हम आपके लिए Facebook की तरफ से ऐसी खबर लाए है जो सुन कर आप भी खुश हो जाएंगे।
जी हां हम बात कर रहे हैं फेसबुक द्वारा लांच किए गए उसके नए प्लेटफॉर्म Facebook View Points की जो हमे टास्क के बदले पॉइंट्स देता है, और बाद में एक निश्चित सीमा के बाद यह पॉइंट डॉलर में कन्वर्ट किए जा सकेंगे।
तो चलिए जानते हैं फेसबुक व्यूप्वाइंट के बारे में-
फेस बुक व्यू प्वाइंट (Facebook view points) रिवॉर्ड प्रोग्राम क्या है? -
यह फेसबुक द्वारा शुरू किया गया एक अनोखा प्लेटफार्म है जहां आपको विभिन्न नए एप्लीकेशंस, सर्वे, टास्क और रिसर्च आदि में भाग लेने के लिए कहां जाता है और आपके द्वारा मिले जो भी रिव्यू होते हैं उनको संबंधित सेवाओं के सुधार के लिए उपयोग किया जाता है।
फेस बुक व्यू प्वाइंट में कौन शामिल हो सकता है (Facebook view points kis age wale use kar sakte hai) -
फेसबुक व्यू प्वाइंट प्लेटफार्म की सेवा हाल ही में भारत (india) के लिए शुरू की गई है इसके पहले यह केवल यू एस (US) के लिए खुली थी।
कुछ खास कार्यक्रम अथवा सर्वे आदि के लिए योग्यताएं भी अलग अलग हो सकती हैं मगर
वर्तमान समय में इसका हिस्सा बनने की बात करें तो इस प्लेटफार्म का हिस्सा बनने की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष रखी गई है।
फेस बुक व्यू प्वाइंट से पैसे कैसे मिलते है Facebook view points -
जब हम फेसबुक व्यूप्वाइंट प्रोग्राम के साथ सफलता से जुड़ जाते हैं तो यह हमें बताता है कि रियल टाइम भुगतान के लिए हमें कितने पॉइंट की जरूरत होगी या फिर हमें किस टास्क को करने पर कितने पॉइंट्स दिए जाएंगे।
1000 पॉइंट्स पूरे करने के बाद आपको अपने Facebook ViewPoints के अकाउंट ऑप्शन में जाकर पेमेंट सेटिंग (payment setting) में जाना है वह पर आपको perksww site की लिंक मिलेगी।
जहा से आप फेसबुक की तरह ही id बना कर sign up कर सकते हैं और अपने रिवार्ड्स को redeem कर सकते हैं
फेसबुक व्यू प्वाइंट प्रोग्राम मैं दिए गए पेमेंट अकाउंट के आधार पर आप अपनी पेमेंट सीधे प्राप्त कर सकते हैं इसमें perksww व पे-पाल ( Perks,paypal) भुगतान पाने के लिए मुख्य है।
फेस बुक व्यू प्वाइंट कैसे काम करता है -
जैसा की हम पहले भी बात कर चुके है कि Facebook view point platform
का मुख्य उद्देश्य अपने द्वारा दी जाने वाली सर्विसेस को ज्यादा अच्छा और सटीक बनाना है।
Facebook view point आपके द्वारा पूरी किए जाने वाले टास्क या आपकी इंफॉर्मेशन को किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं करते या फिर आप की परमिशन के बिना आपके लिंक (link) किए गए किसी और अकाउंट पर भी शो नहीं किया जाएगा।
फेसबुक की ओर से आए एक बयान के अनुसार यह प्लेटफार्म व डाटा केवल उनकी अन्य सर्विसेस जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के साथ फेसबुक के एक्सपीरियंस को और अच्छा बनाने के लिए किया जाएगा।
फेसबुक व्यू प्वाइंट में पैसे कैसे मिलते है
(Facebook view point me points kese milte hai) -
आपका फेसबुक व्यू प्वाइंट खाता पूरी तरह से सेटअप हो जाने के बाद फेसबुक आपको इनवाइट भेजता है।
जिसमें आगे आने वाले टास्क की पूरी जानकारी दी गई होती है एवं इस डेटा का यूज कैसे किया जाएगा और आपको कितने पॉइंट मिलेंगे यह भी बताया गया होता है।
Facebook view point से आपको सीधा भुगतान कैसे किया जाएगा -
जब आप task पूरा करने या उस में भाग लेने को तैयार होंगे तब आपको फेसबुक बताएगा कि आपकोभुगतान पाने के लिए कितने पॉइंट्स की और आवश्यकता है या फिर आपको भुगतान के लिए कितने पॉइंट चाहिए होंगे।
और निर्धारित पॉइंट्स की सीमा पर पहुंचने पर आपको अपना भुगतान पेपर खाते द्वारा मिल जाएगा।
फेसबुक व्यू प्वाइंट में मांगी जाने वाली जानकारी -
जैसे ही आप फेसबुक व्यू प्वाइंट इंस्टॉल कर उसमें जॉइन होते हैं तो आपसे कुछ आवश्यक जानकारी जैसे आपका नाम, सिटी, आपकी कंट्री, उम्र आपका जेंडर पूछा जाता है इसके इसके अतिरिक्त आवश्यकता होने पर आपसे आपकी लोकेशन भी ली जा सकती है।
यह भी पढ़े 👉
Tags:
Trending