मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनजाति गौरव दिवस के शुभ अवसर पर अन्य कई महत्वपूर्ण घोषणाओं के साथ मध्य प्रदेश राशन आपके ग्राम योजना की शुरुआत की घोषणा भी की।
खास बात यह रही कि इस योजना के संचालन के लिए 485 निजी वाहनों के प्रयोग की बात कही गई है जिनके मालिक भी आदिवासी युवा ही होंगे।
मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना क्या है (Mp Mukhyamantri rashan apke gram yojna)
-
एमपी सरकार द्वारा ' राशन आपके ग्राम योजना ' शुरू की गई है। इस योजना का खास उद्देश्य जिलों के आदिवासी (जनजातीय) विकासखण्डों में खाद्यान्न का प्रतिमाह वितरण करना है।
Mp राशन आपके ग्राम योजना की खास बात यह होगी कि अब जनजातीय विकास खंडों के हितग्राहियों को राशन लेने के लिए हर माह पंचायत मुख्यालय तक जाने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि अब उनके गांव में ही राशन का वितरण किया जाएगा। जिससे ग्राम वासियों के टाइम और पैसे की बचत भी होगी।
इस योजना के अंतर्गत आदिवासी युवाओं के निजी वाहनों का उपयोग कर उचित मूल्य राशन का वितरण प्रदेश के 16 जिलों के 74 जनजातीय विकासखण्डों में प्रतिमाह लगभग 16 हजार 944 मीट्रिक टन राशन का वितरण किया जायेगा। इससे लगभग 6 हजार 575 गाँवों के 7 लाख 43 हजार परिवार लाभांवित होंगे। एवम् आदिवासी युवाओं के वाहनों को निश्चित किराया भी प्रदान किया जाएगा।
एमपी राशन आपके ग्राम योजना की शुरुआत-
इस योजना का शुभारंभ 15 नवंबर 2021 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल के जम्बूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस समारोह के दौरान किया गया।
इस योजना की शुरुआत के तौर पर बड़वानी, बैतूल, डिण्डौरी समेत मण्डला जिलों के
सेंधवा, घोड़ाडोंगरी, बजाग व बिछिया विकासखण्डों में कुल 20 वाहन वितरित किए गए।
किसे मिलेगा मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना का लाभ -
मुख्यमंत्री राशन आपके के ग्राम योजना के लाभार्थी सिर्फ वह लोग होंगे जो मुख्य रूप से प्रदेश के जनजातीय विकास खंड के अंतर्गत आते हैं।
आदि वासी युवाओं को मिलेगा रोजगार -
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 485 राशन वाहन नियुक्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें केवल अनुसूचित जनजाति के युवाओं के वाहन ही नियुक्त किए जाएंगे।
इसमें एक टन खाद्यान्न क्षमता के वाहन के लिये 24 हजार रूपये तथा 2 टन क्षमता वाले वाहन के लिये 31 हजार रूपये प्रतिमाह किराया दिया जायेगा। एवं हर चार महिने में किराये की दर को पुनरीक्षित भी किया जाएगा।
इसके अलावा राशन वाले वाहनों पर आवश्यकता अनुसार सुधार कर माइक, पंखा, लाइट,तौल कांटा, बैठने की व्यवस्था, एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।
सरकार देगी राशन वाहन के लिए मार्जिन मनी -
अनुसूचित जाति के युवाओं को राशन वाहन खरीदने के लिए मार्जिन मनी भी एमपी सरकार द्वारा दी जाएगी।
जिसमें 1 टन भार क्षमता वाले वाहन के लिए 2 लाख रूपए एवं 1 टन से अधिक भार क्षमता वाले वाहन के लिए 3 लाख रूपए मार्जिन मनी सरकार देगी।
शासन ने 10 करोड़ रुपए मार्जिन मनी के रूप में वाहनों के क्रय के लिए निश्चित किया है। और इसके बाद सरकार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से वाहन मालिकों को 7.40% की दर से ऋण भी उपलब्ध करवाएगी।