सन 2008 में क्रिप्टो करेंसी के अस्तित्व में आने के बाद से ही इसने कई उतार-चढ़ाव देखें
कुछ वक्त के लिए ऐसे लोगों ने नकारा भी लेकिन समय के साथ क्रिप्टो करेंसी ने अपनी साथ साबित कर लोगों का भरोसा जीता और धीरे धीरे उसने अपनी जगह बनाई।
आज के डिजिटल दौर में हर कोई खुद को अप टू डेट रखना पसंद करता है खुद को तकनीक से जोड़ना पसंद करता है इसी कड़ी में क्रिप्टो करेंसी भी आगे आई जिसने लेन-देन के एक नए माध्यम की शुरुआत की जहां बिना किसी थर्ड पार्टी इंटरफेरेंस के दो धारक आपस में लेनदेन कर सकते हैं और यह पूरी तरह से सेफ और सिक्योर भी माना जाता है।
आज Onlinehitam के इस आर्टिकल में हम आपको क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताएंगे तो चलिए शुरुआत करते हैं।
Crypto currency |
क्रीपटो करेंसी क्या है?(what is cryptocurrency) -
Cryptocurrency भारत ही नहीं दुनिया भर में बहुत ही मशहूर हो चुकी है।Cryptocurrency एक डिजिटल प्रणाली पर आधारित करेंसी (मुद्रा) है।अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है जिससे सिर्फ डिजिटल माध्यम से यूज किया जा सकता है, इसे हम आम चलन में चलने वाली मुद्रा या रूपयों की तरह अपने जेब में लेकर नहीं घूम सकते उसकी जगह यह हमारे वर्चुअल वॉलेट में सेव रहती है।
क्रिप्टो करेंसी की सबसे खास बात यह है कि यह एक डिसेंट्रलाइज्ड मुद्रा है जिस पर किसी भी संस्था या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता यह पूरी तरह से एक सिक्योर प्राइवेट सरवर पर चलती है।
इस पूरी प्रक्रिया को क्रिप्टोग्राफी की मदद से पूरा किया जाता है क्रिप्टो करेंसी में प्रत्येक का एक अलग डिजिटल सिग्नेचर होता है। जो की सरवर में स्टोर होता है। जब भी इसके लेन-देन का कोई भी डाटा जनरेट होता है तो इस डाटा को क्रिप्टोग्राफी प्रक्रिया के अंतर्गत वेरीफाई कर एक ब्लॉक के रूप में सेव किया जाता है और फिर बाद में इस ब्लॉक (block) को ब्लॉकचेन (blockchain) में जोड़ दिया जाता है और इसे ही ब्लॉक चेन प्रक्रिया भी कहा जाता है जोकि पूरी तरह क्रिप्टोग्राफी प्रोसेस के नियंत्रण में चलती है।
इस पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने वालों को (miners) माइनर्स कहां जाता है जोकि अपने हाई स्पीड सर्वर और फुली डेकोरेटेड हैवी कंप्यूटर सिस्टम्स के साथ क्रिप्टो करेंसी के प्रत्येक लेनदेन पर अपनी नजर बनाए हुए होते हैं और हर एक ट्रांजैक्शन के बाद उसका ब्लॉक कोड जनरेट कर उस ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी ब्लॉकचेन में जोड़ देते।
क्रिप्टो करेंसी का लेन देन सिर्फ P2P (peer-to-peer) प्रोसेस आधारित कंप्यूटर (computer) द्वारा ही किया जा सकता है। जोकि जटिल एल्गोरिदम (complicated Algorithm) पर काम करता है। इसे कॉपी (copy) करना भी एक नामुमकिन काम माना जाता है।
क्रिप्टो करेंसी पूरी तरह नंबर (Number) और डिजिट्स (Digits)पर काम करती है जिसे बाइनरी (Binary) नंबर कहा जाता है। फुली डिजिटलाइज्ड होने की वजह से भी इसे शुरू में बहुत ही कड़े रिजेक्शंस (rejections) भी झेलने पड़े कई देशों ने इसे बैन (bain) भी किया परंतु अब समय के साथ अब लोग इसमें भरोसा दिखाने लगे हैं और इसका प्रचलन भी बढ़ने लगा है।
क्रिप्टो माइनिंग क्या है (crypto mining) -
जैसा कि क्रिप्टो माइनिंग शब्द के माइनिंग शब्द को सुनकर ही ऐसा एहसास होता है जैसे किसी हीरे की खान में खुदाई की बातें हो रही हैं।Crypto currency की फील्ड में भी माइनिंग शब्द का मतलब नई क्रिप्टो करेंसी को पाने या जनरेट करने से है। जहां माइनर्स (Miners) कठिन से कठिन मैथमेटिकल प्रॉब्लम्स को सॉल्व (solve) करते हैं और क्रिप्टो करेंसी को प्राप्त कर सकते है।
(Mining) माइनिंग सफलता से पूरी होने के बाद माइनर को क्रिप्टो करेंसी टोकन के रूप में प्राप्त होती है। जिसे ब्लॉकचेन की सहायता से पब्लिक लेजर पर अपडेट कर दिया जाता है। और फिर वह क्रिप्टो करेंसी वॉलेट में अपडेट होकर मार्केट में लेन देन के लिए तैयार हो जाती है।
क्रिप्टो करेंसी कैसे काम करती है (How does a crypto currency works) -
जैसा कि हम सभी पहले जान चुके हैं कि क्रिप्टो करेंसी डिजिटल फॉर्म में बाइनरी नंबर्स पर आधारित पूरी तरह से एक डिजिटल मुद्रा है। जिसे ब्लॉकचेन के द्वारा ट्रैक एवं डाटा को इसके पब्लिक सर्वर में माइनर्स के द्वारा अपलोड किया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया क्रिप्टोग्राफी कहलाती है। हालांकि जॉब चेंज ब्लॉकचेन टेक्निक के द्वारा केवल पब्लिक क्रिप्टो करेंसी के ट्रांजैक्शन का ब्यौरा देखा जा सकता है। परंतु प्राइवेट (cripto currency) क्रिप्टो करेंसी में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होती इसकी किसी भी ट्रांजैक्शन का कोई भी ब्यौरा उपलब्ध नहीं होता।टाइप्स ऑफ क्रिप्टो करेंसी (Types of Cryptocurrency) -
(Cryptocurrency) क्रिप्टो करेंसी के बढ़ते चलन को देखते हुए कई देशों की सरकार एवं निजी कम्पनियां अपनी क्रिप्टो मुद्रा भी मार्केट में लॉन्च कर चुके हैं या फिर करने वाले हैं। अगर देखा जाए तो क्रिपटो करेंसी दो प्रकार की होती है प्राइवेट और पब्लिक जिसमें से लोग पब्लिक क्रिप्टो करेंसी को अधिक पसंद करते है।अब तक भी हजार से ज्यादा अलग-अलग तरह की क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आ चुकी हैं। जिनमें से सबसे अधिक प्रचलित बिटकॉइन (bitcoin),(Ethereum)एथेरियम, (Dogecoin)डॉगीकॉइन आदि हैं। हाल के समय में बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी की कीमत सबसे ज्यादा अधिक है।
क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट कैसे करें,
क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग (Cryptocurrency for beginners) -
क्रिप्टो करेंसी क्या है और किस तरह काम करती है। यह जानने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट कैसे किया जाए तो चलिए अब बात करते हैं क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट कैसे कर सकते हैं।
हम सभी जान चुके हैं कि क्रिप्टो करेंसी कंप्यूटर आधारित जटिल एल्गोरिथम को हल करने के बाद सबसे पहले माइनस को मिलती है जिसके बाद ही विभिन्न एक्सचेंज द्वारा उन्हें पब्लिक ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध कराया जाता है।
लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि हर कोई जो क्रिप्टो करेंसी धारक बनना चाहता है उसे क्रिप्टो करेंसी माइनिंग करना भी आवश्यक हो। वह सीधे अपनी पसंद की एक्सचेंज में जाकर अपनी देश की वर्तमान मुद्रा देकर क्रिप्टो करेंसी को उसके वर्तमान रेट के अनुसार खरीद सकता है और अपनी इच्छा के हिसाब से उसकी ट्रेडिंग कर सकता है या उसे अपने वॉलेट में रख सकता है।
बस इन सब बातों के बीच मार्केट में उपलब्ध कई एक्सचेंज कंपनियों में से एक अच्छी एक्सचेंज कंपनी का चुनाव कर उसकी सारी शर्तें जान लेनी चाहिए क्योंकि हर एक कंपनी की अपनी कुछ अलग शर्तें होती है कई एक्सचेंज ब्रोकरेज पर काम करती हैं तो कई कंपनियां ठीक उसके उलट सालाना या मासिक शुल्क पर अपनी सुविधाएं देती हैं इसी कारण धारक को अपनी पसंद के अनुसार एक्सचेंज चुनकर ट्रेडिंग शुरू करना चाहिए।
क्रिप्टो करेंसी वॉलेट क्या है? कैसे यूज करे -
(Crypto currency wallet) क्रिप्टो करेंसी वॉलेट्स दो प्रकार के होते हैं पहला हॉट वॉलेट और दूसरा कोल्ड वॉलेट। जिसमें से हॉट वॉलेट क्रिप्टो करेंसी वॉलेट का वर्चुअल एप्लीकेशन होता है जिसे आप अपने मोबाइल में भी यूज कर सकते हैं।हॉट वॉलेट को अधिक संख्या में यूज किया जाता है क्योंकि यह आपके मोबाइल द्वारा कभी भी और कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है यह ठीक वैसा ही होता है जैसा कि हम सभी विभिन्न पेमेंट एप का उपयोग करते हैं।
हॉट वॉलेट में भी एक यूजर नेम होता है और एक पासवर्ड होता है यहां पासवर्ड को पब्लिक किज (public keys) के नाम से जाना जाता है। जिसके द्वारा निवेशक अपनी क्रिप्टो करेंसी को एक्सेस कर सकता है और किसी और से प्राप्त भी कर सकता है।
वही कोल्ड वॉलेट्स पूरी तरह से ऑफलाइन होते हैं जिन्हें आप अपनी किसी निजी स्टोरेज मी स्टोर कर सकते हैं जैसे पेनड्राइव लेकिन इसमें भी काफी रिस्क होता है अगर किसी भी कारण से आप की पेनड्राइव डैमेज हो जाती है। या फिर आप अपना पेनड्राइव का पासवर्ड भूल जाते हैं या फिर पेन ड्राइव के डाटा को एक्सेस नहीं कर पाते हैं उस सूरत में आपको अपनी क्रिप्टो करेंसी से हाथ धोना पड़ सकता है।
क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज ऐप इन इंडिया -
भारत में कई तरह के क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज एप्स है और लगातार नई एक्सचेंज कंपनियां भी भारत की ओर अपना रुख करती जा रही है।नीचे कुछ crypto currency एक्सचेंज के नाम दिए जा रहे है।
- Wazir x
- Bitcoin wallet
- Coinswitch
- Zebpay
- Bitbns
- Unocoin
- CoinDCX
जैसी अन्य बहुत से एक्सचेंज ऐप्स उपलब्ध है।
लेकिन वर्तमान समय में इंडिया का नंबर वन क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज एप WazirX बना हुआ है।
पिछले कुछ समय मे भारत सरकार द्वारा क्रिप्टो करेंसी के उपयोग पर बैन लगाया गया था। उसी कारणवश कुछ बड़ी क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज बंद पड़ी हुई है क्योंकि उन्हें किसी भी बैंक के साथ लेनदेन करने का अधिकार प्राप्त नहीं हो पाया था, लेकिन वजीरएक्स (WazirX) क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के काम करने का तरीका और कांसेप्ट दोनों ही अलग है। यह p2p (peer-to-peer) टेक्निक पर काम करता है। जिसका काम केवल निवेशक और धारक के आपसी लेनदेन पर नजर रखना होता है और इसके बदले वह अपना ब्रोकरेज चार्ज लेता है।
इसके अलावा WazirX एप्लिकेशन को इतना सरल बनाया गया है कि कोई भी इसे आसानी से उपयोग कर सकें।
क्रिप्टो करेंसी न्यूज़ इन इंडिया (Indian cryptocurrency) -
सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत में लगे क्रिप्टो करेंसी पर बैन को कुछ दिनों पहले हटा दिया गया अब भारत में क्रिप्टो करेंसी पर ट्रेडिंग करना पूरी तरह लीगल है।लेकिन अब तक इसके लिए कोई पुख्ता कानून नहीं बनाया जा सका है। हाल ही में सरकार द्वारा यह घोषणा की जा चुकी है कि सरकार जल्द ही क्रिप्टो करेंसी से जुड़े कानूनों को लाएगी। और इसी घोषणा के कारण भारत में क्रिप्टो करेंसी के बाजार में लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं।