डिजिटल भारत अभियान पर निबंध, डिजिटल इंडिया अभियान के 9 स्तंभ, डिजिटल भारत अभियान के उद्देश्य, Essay on Digital India abhiyan in hindi
समय के साथ बदलते भारत को तकनीकी रूप से भी सक्षम बनाने के लिए डिजिटल इंडिया अभियान की शुरुआत की गई। भारत की जनसंख्या में एक बड़ा हिस्सा युवाओं का भी है जिन्हे भारत सरकार दुनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चलने के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश कर रही है।
इस प्रोग्राम के तहत भारत सरकार का लक्ष्य भारत के छोटे-छोटे गांव को एकजुट करना एवं दुनिया के अन्य देशों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए देश को विज्ञान एवं तकनीकी तौर पर तैयार करना है।
हमारे इस लेख में Digital India Program पर निबंध द्वारा कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां बताई गई है। यह निबन्ध कक्षा 3,4,5,6,7,8,9,10 के लिए बहुत महत्व पूर्ण है इसके अलावा यह लेख भाषण प्रतियोगिताओं में भी काम में लिया जा सकता है।
(Sample - 1)
डिजिटल इंडिया अभियान पर निबंध हिंदी में(100 शब्दों में) | Essay on digital India abhiyan in hindi -
प्रस्तावना -
भारत जैसे विकासशील एवं गांवों कि अधिकता वाले देश में डिजिटल इंडिया प्रोग्राम शुरू करने का आशय यह था कि भारत के छोटे-छोटे गांवों में बसे लोग जिन्हें जानकारी की कमी होने के कारण या फिर स्थित जगह पर किसी सरकारी विभाग का ऑफिस ना होने के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी कारण डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से भारत के सभी छोटे व दूरदराज के गांव कस्बों को जोड़ने का सपना देखा गया।
इसका उद्देश्य मुख्य रूप से सरकारी संस्थाओं को इंटरनेट के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति की पहुंच तक ले जाना है। भारत सरकार ने डिजिटल भारत प्रोग्राम के तहत कई तरह के लक्ष्य निर्धारण भी किया है। इन लक्ष्यों को डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के 9 स्तंभों के रूप में जाना जाता हैं।
(Sample - 2)
डिजिटल इंडिया अभियान पर निबंध (Digital India Program Essay in hindi) -
प्रस्तावना -
डिजिटल इंडिया अभियान को शुरू करने के पीछे सबसे बड़ा कारण था कि भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे लाना और युवाओं के लिए नए मार्ग खोलते हुए देश को आगे बढ़ाना।
इस अभियान के तहत सभी तक इंटरनेट की सुविधा को पहुंचा कर गांव गांव कस्बे कस्बे तक भारत सरकार के विभिन्न विभागों को इंटरनेट से जोड़ना था जिससे सुदूर छोटे-छोटे गांव कस्बों में रहने वाले लोग जो कि शहर से काफी दूर रहते हैं उन्हें बिना परेशान हुए और बिना लंबी लाइन के अपना काम करने में आसानी हो।
डिजिटल इंडिया की शुरुआत -
भारत में 1 जुलाई 2015 को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में एक कार्यक्रम के अंतर्गत देश के बड़े बिजनेसमैन टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री, विप्रो के चेयरमैन साइरस मिस्त्री, आरआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी की उपस्थिति में डिजिटल इंडिया का शुभ आरंभ किया गया था।
इस अभियान के तहत डिजिटल लॉकर, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल, ई स्वास्थ्य, शिक्षा, ईसाइन आदि को भी शुरू किया गया था देश को डिजिटल बनाने और आईटी सेक्टर में और तेजी लाने के लिए डिजिटल इंडिया अभियान को एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है।
2015 में शुरू हुई इस योजना को देश के कई क्षेत्रों में सरकारी सेवाओं तक आसानी से पहुंच बनाने के लिए लागू किया गया समय की बदलती मांग के अनुरूप डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को भी इस तरह डिजाइन किया गया है की यह देश को और समाज को डिजिटल तौर पर सक्षम होने पर मदद करेगा और यह भी पक्का करेगा कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी वह उस तक पहुंच देश के लोगों को उपलब्ध हो सके।
डिजिटल इंडिया योजना के लाभ और हानि (profit and loss of digital India program) -
हर एक अच्छी चीज का उसके फायदे के साथ साथ एक पहलू उसके नुकसान का भी होता है इसी तरह आज हम डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के लाभ और हानि के बारे में चर्चा करेंगे।
डिजिटल इंडिया योजना के लाभ-
ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्र के विद्यार्थियों हेतु तकनीकी शिक्षा -
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के द्वारा गांव गांव तक इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी जिसके फायदे वहां के छात्रों को भी प्राप्त होंगे विद्यार्थी को इंटरनेट के माध्यम से भी शिक्षा मिलेगी और अगर विद्यार्थी चाहे तो स्वयं की सूझबूझ के साथ भी इंटरनेट पर कई तरह की शिक्षण सामग्री देखवा पढ़ सकते हैं इंटरनेट का लाभ छोटी कक्षाओं से लेकर कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी भी ले सकते हैं और शहरी छात्रों जितना उच्च स्तरीय ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
सरकारी दफ्तरों के चक्करों और लाइन लगाने की प्रथा से छुटकारा -
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत आप ऑनलाइन बैंक सुविधाएं पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड एवं आयुष्मान भारत जैसी सुविधाएं भी ले सकते हैं जिसकी वजह से अब ना तो लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ेंगे और ना ही लंबी लाइन लगानी होगी।
देश के विकास में तेजी -
देश की एक ऐसी आबादी जो जल्दी किसी भी योजना में शामिल नहीं हो पाती, देश के ऐसे गांव जहां सरकारी सुविधाएं भी जल्दी नहीं पहुंच पाती यार वहां के लोगों को इन योजनाओं का ज्ञान नहीं हो पाता लेकिन सरकार द्वारा चलाए गए इस सराहनीय डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से अब हर कोई सरकार की नीतियों का लाभ ले सकेगा और खुद को मुख्यधारा में जोड़ पाएगा।
घुसखोरी व भ्रष्टाचार में कमी -
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की पहल से अब देश के हर कोने, घर-घर में इंटरनेट और स्मार्टफोन अपनी पहुंच बना रहा है। जिसकी वजह से अब लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का पता चलेगा और यही वजह होगी जिससे सरकारी कर्मचारी उन सुविधाओं को अपने लाभ में नहीं ले पाएंगे या फिर उन सुविधाओं के बदले पैसे का लेनदेन भी नहीं कर पाएंगे सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अधिकतम सुविधाएं फ्री होती हैं परंतु लोगों को पूरी योजना का पता ना होने एवं कम ज्ञान की कमी होने के कारण बिचौलिए, एजेंट आदि उनका काम करवाने के बहाने ग्रामीण लोगों से अच्छी रकम ऐठ लेते थे।
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत सरकार लगातार भारत की आईटी संस्थानों को बेहतर बनाने में जुटी हुई है इसके अलावा अब सरकारी योजनाओं संबंधित फॉर्म, सरकारी परीक्षाओं के फॉर्म आदि को लोग अपने घर से ही मोबाइल व कंप्यूटर की सहायता से भर लेते हैं।
इसके अलावा इंडिया अभियान के ऐसे अन्य कई लाभ हैं जो भविष्य में हम सभी के सामने होंगे।
डिजिटल इंडिया अभियान की हानियां -
हम सभी यह बात जानते हैं और समझते भी हैं कि समय तेजी से बदल रहा है पूरी दुनिया डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है। और यही कारण है कि भारत को भी इस ओर आगे बढ़ना होगा लेकिन भारत एक बहुत बड़ी आबादी वाला देश है। जहां हर तरह के और हर तबके के लोग निवास करते हैं डिजिटल इंडिया के तहत दी जाने वाली यूपीआई पेमेंट (UPI PAYMENT) की सुविधा या फिर स्मार्टफोन से उपयोग होने वाली अन्य सुविधाएं अभी भी हर किसी की पहुंच से दूर है इसका मतलब यह हुआ कि मान लीजिए गांव में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला जो ना तो स्मार्टफोन का उपयोग कर सकती है और ना ही वह ज्यादा पढ़ी लिखी है तो वह इन सुविधाओं का लाभ कैसे ले सकेगी, ऐसी स्थिति भारत के बहुत से लोगों के साथ हैं। इसलिए अभी भारत पूरी तरह इस सुविधा को अपनाने में असक्षम है।
इसके अलावा कम पढ़े लिखे लोग जो सरकार द्वारा शुरू की गई इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने की कोशिश करते हैं ऐसे लोगों को इंटरनेट कि पूरी जानकारी ना होने की वजह से call, fraud link आदि से लगातार ठगी का खतरा भी बना रहता है।
लेकिन बीते कुछ समय में डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत लागू की गई इन योजनाओं ने काफी कमाल दिखाया है UPI PAYMENTS जैसी सुविधाएं कोरोना काल में लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक रही, घर से दूर लोगों को आसानी से पैसे प्राप्त हो सके और सामान के लेनदेन में भी यह एक प्रमुख साधन की तरह उपयोग की गई लोग भी इसके उपयोग में तत्परता दिखा रहे है।
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के 9 स्तंभ ( 9 pilars of digital India abhiyan) -
ब्रॉडबैंड की सुविधा -
Digital India program के अंतर्गत लगभग 20000 करोड़ की राशि से भारत भर में ऑप्टिकल फाइबर का नेटवर्क (NOFN) फैलाया जाएगा इसमें तकरीबन ढाई लाख पंचायतों को सम्मिलित करने का उद्देश्य है।
मोबाइल तक हर एक की पहुंच -
2019 में हुई एक सर्वे के अनुसार भारत में लगभग 800 मिलीयन से अधिक मोबाइल फोन यूजर्स है और इसकी संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है।
राष्ट्रीय ग्रामीण इंटरनेट मिशन (पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम) -
सार्वजनिक सेवा केंद्र (CSC) को ग्राम पंचायतों के साथ-साथ सेवा वितरण के लिए सबसे अनुकूल बनाया गया है साथ ही गांव करो को भी बहुत सेवा केंद्र बनाए जाने हैं।
ई गवर्नेस (E governance)(प्रौद्योगिकी के माध्यम से शासन में सुधार) -
स्कूली प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, आधार, पेमेंट गेटवे, इलेक्ट्रॉनिक डाटा, इंटरचेंज मोबाइल प्लेटफार्म, आदि ऑनलाइन सुविधाओं को नागरिकों और व्यवसाय के लिए बेहतर बनाने की सुविधा, सरकार द्वारा दिए जाने वाले टेंडर्स और अन्य खरीदी के लिए भी सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना इसके अलावा ऑनलाइन शिकायत और निवारण के लिए भी तरीके खोजे जाएंगे।
ई क्रांति -
(Mooc) खुला पाठ्यक्रम और शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल ज्ञान प्रोग्राम की ओर ध्यान दिया जाएगा 2.5 लाख शिक्षा संस्थान निशुल्क वाईफाई स्थापित किया जाएगा मेडिकल सेवाओं में गवर्नमेंट इंटरनेट के माध्यम से पूरे देश में मेडिकल रिकॉर्ड और व्यक्तिगत विवरण पर नजर रखने की योजना तैयार कर रही है।
इन सबके साथ ही की क्रांति के माध्यम से शिक्षा स्वास्थ्य खेती मौलिक अधिकार और वित्तीय अधिकार जैसी सेवाओं पर भी तत्परता से ध्यान दिया जाएगा।
सभी के लिए सूचना -
सरकार My Gov के माध्यम से जानकारी प्रदान करने पर ध्यान लगाएगी सरकार का उद्देश्य सभी नागरिकों को ऑनलाइन इंटरनेट व्यवसाय के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देना है।
इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण -
सरकार डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स के निर्माण में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना चाहती है सरकार मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चिकित्सा संबंधी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक मीटर माइक्रो स्मार्ट कार्ड कंटेनर आदि के लिए भी
आईटी नौकरियां -
आईटी सेक्टर में रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार ने अगले कुछ वर्षों में सालों में शहर और गांव दोनों से मिलाकर लगभग एक करोड़ छात्र छात्राओं को शिक्षा देकर प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इसके अलावा उत्तर पूर्व के कुछ राज्यों में बीपीओ की स्थापना भी करवाई जाएंगी। सेवा वितरण एजेंटों को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा सभी योजनाओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को नोडल विभाग बनाया जाएगा।
प्रारंभिक फसल कार्यक्रम -
इंटरनेट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत जरूरत वाली सुविधाएं सुविधाओं का इंतजाम करने की योजना होगी कटाई के समय भी सरकार के सभी कार्यालयों के कर्मचारियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति करना अनिवार्य किया जाएगा प्रारंभिक फसल कार्यक्रम के तहत बहुत सी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।
उपसंहार -
(Digital India program) डिजिटल इंडिया प्रोग्राम लोगों पर अपनी गहरी छाप होता चला जा रहा है इस योजना के तहत पूरे देश में लगभग 28 हजार बीपीओ (BPO), IT field में नौकरियों के अवसर बनाए जाएंगे इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक कॉमन सर्विस सेंटर बनाने का उद्देश्य भी रखा गया है।
डिजिटल इंडिया योजना पर 10 लाइन में निबंध
Digital India program essay in Hindi (10 Lines) -
- डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी।
- डिजिटल इंडिया योजना का लोकार्पण 1 जुलाई 2015 को दिल्ली में किया गया था।
- डिजिटल इंडिया की शुरुआत भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मजबूती दिलाने के लिए किया गया।
- डिजिटल इंडिया प्रोग्राम इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है इसके प्रमुख रोग लोग रवि शंकर प्रसाद एवं एसएस आहलूवालिया जी है।
- डिजिटल भारत अभियान मुख्यता 9 स्तंभों पर आधारित है।
- यह अभियान दूर दराज के गांव को इंटरनेट से जोड़कर मुख्यधारा में लाने की एक बहुत ही अच्छी कोशिश है।
- डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत डिजि लॉकर, डिजिटल सिग्नेर जैसी सुविधाओं के साथ साथ भारत में इंडिया में कृषि, रोजगार, शिक्षा, बैंकिंग क्षेत्र आदि में नया उछाल आए गा।
- इस योजना के तहत कई शहरों में बीपीओ शुरू करवाए जयगें एवं बड़ी संख्या में आईटी संस्थानों में जॉब पैदा की जाएगी।
- डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से अब सरकार द्वारा जारी की जाने वाली योजनाओं का फायदा जन जन तक पहुंच पाएगा। इंटरनेट इस अभियान में एक ऐसा साधन होगा जो प्रत्येक नागरिक को उसके हक और अनेकों योजनाओं द्वारा मिलने वाले लाभों से अवगत कराएगा।
- बढ़ते इंटरनेट और मोबाइल के उपयोग से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढ़ाई में भी सहायता मिलेगी।
FAQ -
Q1. डिजिटल इंडिया योजना की शुरुआत
कब हुई।
Ans- 1 जुलाई 2015
Q2. योजना का लोकार्पण कहां हुआ।
Ans- इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम (दिल्ली)
Q3. डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का उद्देश्य क्या
है।
Ans- भारत को डिजिटल तौर पर मजबूत
करना।
Q4. डिजिटल नागरिक बनने का क्या अर्थ
है?
Ans- रेल टिकट, ट्रेन टिकट, बिल, टैक्स आदि
को ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग
करते हुए बुक करना।
Tags:
Essay