भारत की आज़ादी को 75 साल पूरे होने पर भारत में इस मौके को एक बड़े त्योहार की तरह मनाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा 2022 में आज़ादी का अमृत महोत्सव मानने की घोषणा की गई। जिसके तहत पूरे साल भारत के गौरशाली इतिहास और भारत कि धरती में जन्मे वीर जवानों और उनके द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया जाएगा।
इन सारी बातों के बीच एक बात और सामने आई जब भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत के बच्चो व युवाओं से 2047 में भारत का विजन पूछा था। जी हां भारत के अमृत महोत्सव के ठीक 25 साल बाद यानी कि सन् 2047 में भारत की आज़ादी को पूरे 100 साल पूरे हो जाएंगे।
नीचे 2047 में भारत के विजन पर कुछ स्लोगन, कोट्स दिए गए है।
Vision 2047 |
2047 में भारत के लिए मेरा विजन पर कोट्स | 2047 vision Quests -
जब महिलाएं खुल कर सांस लेना सीख लेंगी।
जब भारत की नारी को अपने हक कि लड़ाई नहीं लड़नी पड़ेगी, 2047 में हम सभी को देखने मिलेगा श्रेष्ठ भारत एक भारत।
2047 वो समय होगा जब भारत फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा, एक बार फिर जब भारत की सभ्यता का डंका चारों ओर बजेगा।
जाती धर्म की बाते पीछे छोड़ कर ।
एक नए भारत कर उदय होगा
सुरक्षित और मजबूत भारत अपनी बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ खुद को दुनिया का श्रेष्ठ राष्ट्र बना कर रहेगा।
ग़रीबी और बेरोज़गारी से जूझ रहा भारत 2047 में एक नया और सशक्त भारत बन कर उभरे गा।
अद्भुत कला और संस्कृति को खुद में समेटे हुए ।
जब भारत राष्ट्र गुरु बन दुनिया को समतान सिखाएगा 2047 में भारत अपनी एक खास जगह बनाएगा।
2047 में भारत ऐसा होगा -
जन जन योग में प्रस्तुत होगा
आयुर्वेद और विज्ञान मिल अपना चमत्कार दिखाएंगे।
हाथ जोड़कर नमस्ते करना फैशन होगा।
मिलजुल कर भाई चारे के साथ लोग रहेंगे।
विकासशील से विकसित बन भारत कमाल दिखाएगा, 2047 में भारत हीरे जैसी चमक लिए अपना प्रकाश पूरी दुनिया में फैलाए गा।
2047 में दुनिया भर में बजेगा भारत की सफलताओं का डंका
Vision 2047 Quotes in English -
India's economy will be strong, the people of India will leave discrimination and move forward together.
Ahead of unemployment and hunger, when people will help one far away..
When the government will only work for the national interest.
This will be the India of 2047
In 2047, women will start feeling empowered in India, crime and violence will be zero.
India, which is battling poverty and unemployment, is a new and strong India will emerge in 2047.