Python, python for beginners , python Codeing language, what is python | पायथन क्या है, पायथन क्यों सीखे।
दोस्तो अगर आप भी computer language ya fir coding सीखने की सोच रहे है तो आपने जरूर ही (पायथन भाषा) Python Programming language के बारे में सुना होगा।
आज के समय में जहां एक अच्छी jobs मिलना इतना मुश्किल हो गया है वही दूसरी तरफ बढ़ती technology की वजह से अब jobs का ट्रेंड भी बदलने लगा है। India में तकनीकी के क्षेत्र में अपना Career bnana एक अच्छा idea हो सकता है और अगर आप एक बिगनर हैं या फिर एक वर्किंग प्रोफेशनल है लेकिन आप अपने करियर को बदलना चाहते हैं और coding सीकर एक अच्छी Minimum to Maximum package वाली जॉब पाना चाहते हैं तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि आज के समय में python एक ऐसी language है जो दूसरी language के हिसाब से सीखने में आसान है
पायथन प्रोग्रामिंग लेंग्वेज हिंदी मे(Python Programming language in Hindi) -
Python सबसे पॉपुलर और आसान कंप्यूटर लैंग्वेज है Python का use back end Developer, Software Developer, System script लिखने Data scientist, Data Aynalisys , Big data processing आदि में होता है। इसके अलावा पाइथन के पास ऐसी capabilities है कि वह एक large scale पर भी बड़े कामों को सफाई से पूरा कर सकता है।
जब हम कोई नई programing language सीखना शुरू करते है तो सबसे पहले हमें उसकी Basic जानकारी अच्छी तरह से ले लेनी चाहिए जिससे हम उसे पूरी तरह समझ पाए और यह निश्चित कर पाए की आखिर उसके क्या-क्या और किस तरह के उपयोग है।
(Introduction to python)Python का परिचय -
Python सीखने में सरल है इसे Object Oriented , High level
programing language कहा
जाता है। मुख्य तौर python (AI) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, (ML) मशीन लर्निंग, data Analiytic , data science और Application Programing के लिए use किया जाता है। यह website development के ले भी एक अच्छा option माना जाता है।
सीधे तौर पर अगर यह माना जाय की python
- Java,
C, C++ जैसे दूसरी languages के में में ज्यादा आसान और सरल है तो यह ठीक ही होगा।
(History of python) पायथन का इतिहास -
अगर Python
की history
जानने की थोड़ी कोशिश करे तो हमें पता लगता है कि पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के डिजाइन और प्रोग्रामिंग भाषा के पीछे ABC
PROGRAMING LANGUAGE का बहुत असरदार प्रभाव था। सन 1980
में Python के जनक Guido van
Rossum (गुआईडो वैन रॉसम) ABC प्रोग्रामिंग का Exicution करने वालो में से एक थे और यह कहा जा सकता है की इन्हे सन 1980
में ही एक नई लेंग्वेज को बनाने का idea
आ गया था।
Guido
van Rossum (गुआईडो
वैन रॉसम) ने सन 1989 में Python Programing language में काम करना start किया था सन 1991 साल के शुरुआत में इसका 1st version (0.9.0) launch किया था। जो की Python software faundation में इसे बनाया गया था।
Python कि अन्य आवश्यकताओं को समझते हुए 1994 में Map, Filter, Reduce जैसे
कुछ नए features ke साथ Python 1.0 लाया गया इसके बाद सन 2000 में Python का नया वर्जन 2.0 और सन 2008 को पाइथन 3.0 रिलीज हुआ इसे हम "Py3k" के
नाम से भी जानते हैं
Python क्या है, paython के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में, (python in Hindi) -
Python एक high level programming भाषा है। यह C और C++ की तरह ही अधिक शक्तिशाली है और दूसरी सभी प्रोग्रामिंग भाषाओं की तुलना में सीखने में भी बहुत आसान है यही कारण भी है कि आज पाइथन दुनिया की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली और उपयोग होने वाली प्रोग्रामिंग भाषा के रूप में जानी जाती है इसका उपयोग खासतौर पर Softwere Design, Website बनाने automation, data Aynalisys जैसे कई कामों को करने के लिए किया जाता है।
पायथन सीखना आसान क्यों है । Python कैसे काम करता है(How Python Works in Hindi -
साधारण भाषा में समझते तो Python
एक interpreted programing language है मान ले कि अगर आप एक डेवलपर है तो आप किसी भी टेक्स्ट एडिटर में पाइथन प्रोग्राम का कोड लिख सकते हैं और उस लिखे हुए कोर्ट की फाइल को .py extention में save कर पाइथन interpreter में execute
भी कर सकते है।
आइए अब इसे थोड़ा और गहराई से समझते है मान लीजिए आप ने इंग्लिश में एक code
लिखा लेकिन Python आपके द्वारा लिखे हुए code
को खुद machine
code में नही बदल सकता जिसे आपके computer
का hardwere
समझ पाए असल में यह सिर्फ code को byte
code में बदलता है लेकिन यह byte
code भी सिर्फ एक machine
language nahi है यह byte code .pyc या .pyo में हैं लेकिन इस byte code को भी computer
का CPU
समझ नही सकता तो सीधे शब्दों में कहें तो इस code
को Execute
करने के लिए पाइथन को vertual
machine की जरूरत होती है जो की एक Interpreter
हैं।
Python
code execution को
हम नीचे दिए इन steps के द्वारा समझ सकते है।
Step1 सबसे पहले python compiler हमारे द्वारा लिखे गए code (source code) या निर्देशों को पड़ता है और इसे जांचता
है।
Step 2
compiler को हमारे द्वारा लिखे गए code में कोई Error नहीं मिलता है तो यह इसे byte code जैसी इंटरमीडिएट language के बराबर रूप में translate करता है।
Step 3 अब हमारे द्वारा लिखा गया कोड byte code me परिवर्तित होने के बाद आगे बढ़ता है और
(PVM) python vertual machine के पास transfer किया जाता है जो की पाइथन Interpreter है।
और इस तरह हमारे द्वारा आम भाषा में लिखा गया python
codes इन चरणों से गुजर कर Exicution
योग्य बनता है।
Example
dekhe ke liye yaha click करे।
Why Python is so popular | Python इतना लोकप्रिय क्यों है | python की विशेषताएं -
सभी ऊपर जान चुके हैं कि python
अन्य सभी दूसरी भाषाओं के मुकाबले अत्यधिक सरल है
C, C++ जैसी programming language के मुकाबले में Python किसी
भी तरह से कम नहीं है इसमें वह सभी काम आसानी से हो सकते है जो C, C++ जैसी programming language मे किए जाते है।
दूसरी किसी भी programming language के मुकाबले पाइथन बहुत आसान है इसमें use होने वाले syntax भी बहुत जल्दी याद हो जाते है। इसमें कई सारे Inbuilt Module bhi मिल जाते है जो की हमारा समय और खर्च कम करने में मदद करते है।
Porteble होने की वजह से इसे कई अलग-अलग hardwere plateforme में भी यूज किया जा सकता है क्योंकि इन सभी के interface एक तरह के है।
Biginers के लिय python सीखना बहुत ही अच्छा कदम हो सकता है और यह काफी आसान भी है।
इस एक programing
language में ap
AI(Artificial intelligence) , ML(Machine learning), automation, website development, games आदि कई अलग अलग काम कर सकते है।
आखिर पायथन सीखना क्यों जरुरी है (why learning python is important) -
Coding के तेजी से बदलते Trend के बीच अगर आप पाइथन सीखने को ले कर confuse है तो आपको यह जान लेना चाहिए कि programing language की popularity बताने वाली TIOBE INDEX के अनुसार साल 2022 - 2023 में python programming language दुनिया भर में पहले स्थान पर पसंद की गई है।
दुनिया भर में python
की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है अगर aap
Python सीखते है तो आपको अपने करियर में बहुत फायदा मिल सकता है लगातार बढ़ते AI
(Artificial intelligence), ML
(Machine
learning), data scientist और data Analyst की मांग को ध्यान जरूर रखना चाहिए और हम सभी यह बात भी अच्छी तरह से जानते है की पिछले कुछ सालों में भारत भी computer
technology के क्षेत्र में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
अभी के समय में python
developers की ज्यादा मांग होने के साथ साथ उन्हें एक शानदार पैकेज भी offer
किए जा रहे है एक अनुमान के हिसाब से अगर आप किसी अच्छी University ya collage से है या अपने किसी अच्छी संस्था से python
से जुड़े कुछ cirtification
cours किए है तो python
programmers को सालाना 3.5LPA से 15LPA या इस से भी अधिक offer किए जा रहे है।
FAQ
Q पाइथन कंप्यूटर क्या है ?
Ans कंप्यूटर में पायथन एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका उपयोग वेबसाइट और सॉफ्टवेयर बनाने, इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के विभिन्न कार्यक्रमों को बनाने के लिए किया जा सकता है और यह किसी खास समस्या के लिए विशिष्ट नहीं है।
Q पाइथन क्यों सीखनी चाहिए
Ans पाइथन एक open source प्रोग्रामिंग भाषा है जो की पुरी तरह फ्री और सिखने में सरल है पाइथन की कोडिंग इंग्लिश मे की जा सकती है इसके कमांड्स भी अधिक हार्ड नहीं होते है यह एक object-oriented language है, जिसका फायदा आपको दूसरी programming language सीखने में होता है